श्री सिद्धिविनायक गणेश जी की सजी हरियाली श्रृंगार की मनोरम झांकी

श्रावण माह में काशी खंडोक्त श्री सिद्धि विनायक गणेश जी का हरियाली श्रृंगार किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशी खंडोक्त श्री सिद्धिविनायक जी की हरियाली श्रृंगार की मनोरम झांकी सजी। सर्वप्रथम प्रभु को स्नान करा कर नवीन वस्त्र धारण कराते हुए विभिन्न आभूषणों व पुष्पों और विशेष रूप से दुर्वा से श्रृंगार किया गया। इसके बाद आरती पूजन कर प्रभु को फल फूल सहित प्रिय मोदक व लड्डू का भोग अर्पित किया गया। 


महंत सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि यह मंदिर विश्वनाथ गली के मध्य में साक्षी विनायक नाम से स्थित है। काशी खंडोक्त एवं 56 विनायक में एक यह मंदिर सैकड़ो साल पुराना स्वयंभू मन्दिर है। सुबह से ही भक्तो का ताता लगा हुआ है। भक्त प्रभु का दर्शन पूजन करने हेतु पहुँच रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post