स्वतंत्रता दिवस पर बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाल कर क्षेत्र में तिरंगा लहराते हुए भारत माँ का जयघोष करके क्षेत्र वासियों को भी राष्ट्र के प्रति भावुक कर दिया। इसके बाद मुख्य अतिति मंजूल पाण्डेय ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने राष्ट्रगान के उपरान्त भारत माता के चीत्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
बच्चों द्वारा वन्देमातरम का गायन प्रस्तुत किया गया बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बताया कि किन विषम परिस्थितियों में हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में अपने प्राण की आहुति देकर देश को 1947 मे आजाद किया। प्रधानाचार्या ने एक स्वतंत्रता दिवस पर देश की जनता को हार्दिक बधाई देतु हुए यह कहा की आज पूरे देश में जिस हर्षोल्लास से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है यह देशवासियों में राष्ट्रप्रेम को दर्शाता है।
मुख्य रूप से मंजुल पाण्डेय प्रबन्ध समिति ने बच्चों को निर्देशित करते हुए उन्हें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिये आवाहन किया। अन्त में प्रधानाचार्याया स्नेहलता पान्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। आजादी के इस महोत्सव के कार्यक्रम में चन्दन चौधरी, शिवानी श्रीवास्तव, सोनल श्रीवास्तव, कुमुद राय, ममता मेहरोत्रा, सूरज सैनी आदि शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।