सुराजकुंड नई सड़क स्थित एसबीएसएस इंटर कॉलेज व सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण श्रद्धा उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनंदन तिवारी एवं प्रबंधक तृप्ति तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान की ध्वनि से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा ।
तत्पश्चात बच्चों ने मार्च पास्ट पीटी करके झंडे को सलामी दी पुन: एक बार विद्यालय वंदे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठा । इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनंदन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों की ओर से महापुरुषों सहित माता सरस्वती तथा विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय कैलाश चंद्र शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वही विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष स्व डॉक्टर गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों ने विभिन्न ने देशभक्ति गीत गाए इसके साथ ही देशभक्ति धुनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन श्रेया और अर्पिता अग्रहरी ने किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सदस्य मौजूद रहे।