मऊ जनपद के रानीपुर ब्लाक के ग्राम सभा गोपालपुर रक्षाराय में बना सामुदायिक शौचालय शोपीस बनकर रह गया है। सरकार की मंशा थी कि हर ग्राम सभाओं में सामुदायिक शौचालय बनाया जाए जहां गांव की महिलाओ पुरुषो को शौच के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े।
वही जनपद के रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के गोपालपुर रक्षा राय में बना सामुदायिक शौचालय सरकार के मंशा पर पानी फेर रहा है, वहां का बना शौचालय शोपीस बना हुआ है। अपूर्ण होने के नाते उसमें 2 वर्षों से लगातार ताला लटका हुआ है।
शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर हो रहे ग्रामीणों का कहना है कि यह आधा अधूरा शौचालय बना है आज तक इसका ताला नहीं खुला। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी आरपी यादव का कहना है कि शौचालय की जांच कराकर अनियमितता करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जायेगी।