सामने घाट में केबल बॉक्स के खुले तार में उतरे करंट से बछड़े की हुई मौत

सामने घाट में मुख्य मार्ग के किनारे खुले केबल बाक्स के तार से एक बछड़े की मृत्यु हो गई। लोगों ने बताया कि बछड़ा मार्ग पर टहल रहा था उसी दौरान करेंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। लोगों के बीच हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोश है। इस हादसे से बचने के लिए लोग केबल बाक्स को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी अमन यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में इस बिजली बाक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी और बिजली के तारों पर सही ढंग से टेपिंग नहीं करने के कारण तार खुला हुआ था। 


बछड़ा जब खुले हुए तार की चपेट में आया और उसकी मृत्यु हो गई। बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन तार बदला नहीं गया था सिर्फ उसपर टेप लगाकर रख दिया और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। जिसके कारण आज यह घटना हुई। नगर निगम द्वारा कूड़ा फेंकने के लिए कोई डस्टबिन भी नहीं रखा गया है। इस बीच बिजली विभाग के कर्मचारी, पुलिस और लोगो के बीच आरोप प्रत्यारोप होते रहे। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और हादसों से बचाने के लिए सख्त कारवाई की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post