संगीत सभा काशी की गोष्ठी तबला वादक स्व. पं. कंठे महाराज को रही समर्पित

संगीत सभा काशी की 98 वीं गोष्ठी श्रद्धेय तबला वादक स्वर्गीय पंडित कंठे महाराज जी को समर्पित रही। मंगलवार की शाम लोहटिया स्थित रूपवानी थिएटर में आयोजित भजन संध्या में सर्वप्रथम पंडित कंठे महाराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि उनके पोते पंडित पूरन महाराज सहित सभागार में उपस्थित अनेकों संगीत रसिक जनों और शिष्यों द्वारा किया गया। इसके पश्चात प्रारंभ हुई संगीतांजलि जिसमें प्रथम कार्यक्रम के रूप में त्रिलोचन महादेव से पधारी विदुषी वर्मा का गायन हुआ। 


दूसरे कार्यक्रम के रूप में वाराणसी के अनंत कुमार मिश्र का गायन हुआ। इन्होने भजनों से अपनी स्वरांजली अर्पित की। इनके साथ तबले पर आनंद मिश्र, नाल पर शशि भूषण मिश्र तथा बांसुरी पर रवि कुमार ने बेहतरीन संगत किया। तृतीय कार्यक्रम के रूप में कोलकाता से पधारी सोहिनी बासु का गायन हुआ। कार्यक्रम के दौरान सभागार में पूरन महाराज, अंजली मिश्रा, व्योमेश शुक्ला, कामेश्वर नाथ मिश्र, मीना मिश्रा सहित तमाम शिष्य गण और संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post