हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी. हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई. वही इस संदर्भ में कार्य वाही की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंचे।
जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा दर्जनों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस घटना को लेकर उनमें भारी आक्रोश है और हम राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से इस और कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं।