विश्व वैदिक सनातन संघ ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि शुद्धि हेतु किया यज्ञ

विश्व वैदिक सनातन संघ वाराणसी महानगर शाखा द्वारा अपने हिंदू धर्म व आस्था पर विवादित बयानों और दुर्विचार से लगातार चोट पहुचाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बुद्धि-शुद्दी और उनकी स्वस्थ दृष्टी के लिए महानगर अध्यक्ष प्रिन्स केशरी के अध्यक्षता मे सरायनन्दन खोजवां स्थित श्री प्राचीन बाबा महादेव मन्दिर मे जलाभिषेक एवं यज्ञ किया गया। स्वामी प्रसाद मौर्य के बुद्धि-शुद्दी और स्वस्थ दृष्टी के कामना करने के साथ ही उन्हें इस बात का भी ज्ञान कराया गया कि जिस हिन्दू तीर्थ स्थल की वो बात कर रहे है वह धाम अलकनंदा नदी के पास बसा हुआ है। 


जिसमें एक और नर पर्वत और दूसरी ओर नारायण पर्वत है और 8 वी सदी में जगत गुरु श्री आदि शंकराचार्य जी के द्वारा मंदिर निर्माण कराया गया था। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी श्री बाबा आदि विशेश्वर जी और माँ सरस्वती जी से प्रार्थना करते है कि इन्हें जल्द से जल्द सद्बुद्धि प्रदान करे। प्रिंस केसरी ने कहा कि कल जो कोर्ट का निर्णय आने वाला है उसको लेकर भी प्रार्थना किया कि जो भी फैसला आए वह सनातन धर्म के पक्ष में आए। कार्यक्रम मे अनंग चौरसिया, रवि पांडेय, बलजीत गुप्ता, पंकज सिंह, अजय गुप्ता इत्यादि महानगर शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मलित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post