टप्पेबाजी की घटना में लिप्त एक महिला समेत तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

3 दिनों पूर्व खजूरी अर्दली बाजार चौकी थाना कैंट के अंतर्गत की घटना में चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कैंट अतुल अंजान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 30 तारीख को खजूरी अर्दली बाजार थाना कैंट में वादी दुर्गेश सोनकर की माता जी के साथ टप्पे बाजी की घटना हुई थी घटना के संदर्भ में तुरंत अभियोग पंजीकृत कर इसके अनावरण हेतु टीम गठित की गई आज टीम को उसमें सफलता हासिल हुई है।


इस घटना में लिप्त एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पीली धातु की वस्तुएं बरामद की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसीपी कैंट ने बताया कि ये अभियुक्त पहले बुजुर्ग महिलाओं को अपने विश्वास में लेते हैं और इसके बाद किसी भी वस्तु के एवज में पैसे देते हैं जोकि कागज होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई भी इस प्रकार से आपको पैसे देकर वस्तु लेता है तो विश्वास में आने से पूर्व उसकी जांच पड़ताल करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post