संस्कृति विभाग की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हुआ आयोजित

रामनगर स्थित पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास पर संस्कृति विभाग की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ज्योतिबा फुले बाल विद्यालय के बच्चे अपने साथ अपने घर अपने विद्यालय से पौधा लेकर शास्त्री जी के पैतृक आवास पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मिट्टी एकत्रित करके वृक्षारोपण किया गया। 


इस दौरान बच्चों को शास्त्री जी के विभिन्न जीवन वृतांत से अवगत कराया गया और संग्रहालय में रखें वस्तुओं को बच्चों को दिखाया गया। बच्चों को उनके जीवन को आत्मसात करने के लिए भी कहा गया। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि पिछले 1 साल से आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ये कार्यक्रम अपने माटी के प्रति समर्पित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post