धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में एक अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। मुस्लिम महिलाओं ने बेनिया बाग पार्क में पौधों और पेड़ों को रक्षा बाधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। सोनी खान ने बताया कि जैसे हम सब भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनसे आत्मरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं वैसे ही हम सब ने पेड़ों में रक्षा बांधकर पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प लिया है
क्योंकि पर्यावरण रहेगा तो हमारा जीवन रहेगा हम मुस्लिम महिलाओं ने पेड़ों में रक्षा बांधकर यह संकल्प लिया है कि हम पेड़ों को काटने नहीं देंगे अगर पेड़ नहीं रहेगा तो हमारा जीवन संकट में आ जाएगा। सोनी खान ने बताया कि कोविड काल में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई इसलिए हम लोगों ने यह ठान लिया है कि ऑक्सीजन को बचाना है तो पेड़ लगाना है।
Tags
Trending