विश्वनाथ गली स्थित काशीपुराधिश्वरी माता अन्नपूर्णा का भव्य हरियाली श्रृंगार महोत्सव भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा गायन वादन नृत्य के साथ सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को मनाया गया । मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज ने माता अन्नपूर्णा के दरबार को कुंतल भर कामिनी के पत्ते बेला. जूही. अड़हुल. गुलाब फलों में सेब. संतरा. अनानास. अनार. अंगूर सहित विभिन्न प्रकार के फलों और फूलों से श्रृंगारित कराकर माता अन्नपूर्णा को नूतन वस्त्र आभूषण से सुसज्जित कर हरियाली बनारसी साड़ी धारण करते हुए श्वेत छत्र चढ़ा करके पांच वैदिक ब्राह्मण के सानिध्य में पूजन अर्चन किया।
गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन व संचालन में मे पं सुखदेव मिश्र, अशोक पांडेय के तबला वायलिन की युगलबंदी के साथ अशोक पांडे का तबला वादन हुआ। सोनी सेठ मांडवी सिंह पं गौरव मिश्रा पं सौरभ मिश्रा के पारंपरिक कथक नृत्य के साथ मनमोहन कथक नृत्य की प्रस्तुति हुई।
तबले पर विवेक मिश्रा देवनारायण मिश्रा हारमोनियम व गायन पर गौरव मिश्रा बांसुरी पर सुधीर कुमार गौतम ने कुशल संगत किया, जौनपुर के लोक गायक रविंद्र सिंह ज्योति अभिषेक मयंक अमलेश शुक्ला व्यास मौर्य स्नेहा अवस्थी ज्योति माही सहित अनेक कलाकारों ने भजन प्रस्तुति से माता अन्नपूर्णा के दरबार में सभी को झूमने पर विवश कर दिया। तबले पर बलराम मिश्रा व दीपक सिंह बैंजो पर पप्पू ढोलक पर भोला की बोर्ड पर रंजन पैड पर वीरेंद्र ने कुशल संगत किया। सभी कलाकारों को महंत शंकरपुरी महाराज ने स्मृति चिन्ह अंग वस्त्रम रुद्राक्ष की माला प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया। प्रभास झा विकास झा जीवनदान झा सहित अनेक लोगों ने अपना सहयोग दिया।