वाराणसी टेंट व्यवसायिक एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

वाराणसी टेंट व्यवसायिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी सत्र 2023-25 के शपथ ग्रहण समारोह महमूरगंज स्थित लॉन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले दिवंगत पदाधिकारियों एवं सदस्यों के परिवारो को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टैंट व्यापारी एसोसिएशन अशोक चावला ने अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, महामंत्री मनोज रावत एवं कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

प्रदेश‌ संरक्षक महेंद्र जायसवाल, महामंत्री अभिलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष ओम मेहरा ने व कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि टेंट व्यापारी हमारे सुख-दुख के साथी है। कोई भी छोटे से छोटा या बड़ा कार्यक्रम बिना टेंट व्यापारियों की मदद के बिना संभव नहीं है। टेंट व्यापारियों को आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं। प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से हर संभव मदद का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post