गोलघर स्थित सिद्धमाता का किया गया हरियाली श्रृंगार

श्रावण मास की प्रदोष तिथि को गोलघर स्थित श्री सिद्धमाता जी का भव्य हरियाली श्रृंगार का आयोजन किया गया। महंत एवं सेवेइत पंडित बच्चा लाल मिश्र महराज के द्वारा भगवती का पंचामृत स्नान कराने के बाद नवीन वस्त्र, मुकुट एवं आभूषण धारण कराया गया। इसके पश्चात बेला, जूही, गुलाब एवं गुड़हल जैसे विभिन्न प्रकार के फूलों से माता की भव्य अलौकिक झांकी सजाई गई। 


इस अवसर पर जय जय कार के बीच श्रद्धालुओं ने माँ के दरबार मे मत्था टेककर सुख समृद्धि की कामना की। मन्दिर के सेवईत बच्चा लाल मिश्रा ने श्रावण मास के इस दर्शन पूजन के महत्व को बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post