राष्ट्रीय खेल महोत्सव दिवस पर बीएचयू में कराई गई कुश्ती प्रतियोगिता

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज व्यायाम शाला क्रीडा परिषद में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी, मेजर ध्यानचंद, मालवीय जी व सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के प्रोफेसर किशोर मिश्रा सहित अन्य लोगो द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी प्रतिभागी से परिचय भी प्राप्त किया गया। 

कार्यक्रम में पूरे मंडल की 8 टीमों के लगभग 156 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉक्टर हरिराम यादव सहायक निदेशक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को कुश्ती के प्रति प्रोत्साहित करना है। यह बच्चे कल के भविष्य होते हैं। ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों को कुश्ती के दाव समझ में आ जाते हैं जो आगे चलकर अच्छी कुश्ती का प्रदर्शन करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में हृदय विभाग के प्रोफेसर डॉ ओम शंकर, डॉक्टर कृष्णकांत, डॉक्टर अभिषेक वर्मा, प्रोफेसर विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post