सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में मना सावन महोत्सव व रक्षाबंधन पर्व

सुरजकुंड नई सड़क स्थित एसबीएसएस इंटर कॉलेज व सेंट के सी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल मे सावन महोत्सव व रक्षा बन्धन पर्व बड़े ही धूम-धाम, श्रद्धा, उत्साह एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनन्दन तिवारी व प्रबन्धक तृप्ति तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक स्व. डा. कैलाश चन्द्र शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, 

तथा माँ सरस्वती व विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष स्व. डा. गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चे शिव-पार्वती के रूप में आकर्षक रूप सज्जा के साथ मनमोहक परिधानों में सुसज्जित नजर आये। कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की गयी। 

इसके पश्चात् सभी कक्षाओं की छात्राओं ने छात्रों को भाई बहन के त्योहार पर रक्षा सूत्र बांधा और पर्व की खुशियां मनाई। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रेया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post