नगर निगम वाराणसी दशाश्वमेध जोन में लोगो को गृहकर सहित तमान समस्याएं आ रही है जिसके समाधान के लिए बेनिया जोन में जन चौपाल लगाया गया । जिसके मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी खुद उपस्थित होकर नगर आयुक्त सीपू गिरी और क्षेत्र के दर्जनों पार्षदों की उपस्तिथि में लोगो की समस्याएं सुनी गयी। कुछ को मौके पर हल किया गया। कुछ जांच के लिए रजिस्टर में नोट किया गया।
महापौर और नगर आयुक्त ने बताया कि मकानों को जिन लोगो ने 2 से 4 तल्ले का बना लिया है कुछ लोग आवासीय मकान को कमर्शियल कर दिया है उसका तो टेक्स देना ही होगा और भी लोगो को जागरूक किया गया की टेक्स चोरी न हो उसे नगर निगम में समझ कर जानकारी प्राप्त कर ले कि कौन सा टेक्स क्यो बढ़ा है साथ मे जल कल सहित तमाम समस्याओं का निस्तारण किया गया।
Tags
Trending