बांसफाटक स्थित माँ गंगा मंदीर में माँ गंगा के हरियाली व जलविहार श्रृंगार का आयोजन किया गया। जिसमे सर्व प्रथम माँ के पंचामृत स्नान के बाद वस्त्र आभूषण धारण कराते हुए विभिन्न सुगंधित पुष्पों से माँ का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद माँ की आरती पंडित योगेश झा ने किया l माँ गंगा का मंदिर कामनी और बेला के फूल के साथ ही फलो से आकर्षक रूप मे सजाया गया। जल मे दीपक आकर्षक का केंद्र रहे l
वही इस दौरान बाल कलाकार द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया l बिमल त्रिपाठी ने बताया की यहाँ हर वर्ष नागपंचमी को माता गंगा का हरियाली व जल विहार श्रृंगार किया जाता है। जहाँ काफ़ी संख्या मे लोग दर्शन करने आते है l इस दौरान अभिषेक त्रिपाठी, कुणाल, लक्ष्मी त्रिपाठी, मीरा मिश्रा, निधि देव अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।