युवक की निर्मम हत्या लिप्त दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

युवक की निर्मम हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या में लिप्त दो आरोपियों को थाना लंका टीम ने गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त जोन काशी आरएस गौतम ने बताया कि 15.08.2023 को ग्राम नरोत्तमपुर स्थित खेत में मिली एक अज्ञात नवयुवक की लाश के सम्बन्ध में सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर खास की इस सूचना पर पुलिस बल के द्वारा घेराव दबिश देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो व्यक्तियों को बजबजा प्लाण्ट के पास स्थित सड़क के पास से पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम मोनू कुमार व दूसरे ने अपना नाम दीपक कुमार बताया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो अदद ईंट के टुकड़े आलाकत्ल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तगण से पूछताछ पर अभियुक्त मोनू द्वारा बताया गया कि कैलाशचन्द्र मुदुली जो उड़ीसा का रहने वाला था और खलासी का काम करता था जो सब्जी लेने के लिए जा रहा था। 


जिसको मैं साथ लेकर रमना स्थित देशी शराब के ठेके से शराब खरीद कर पिया और पिलाया। शराब पीने के बाद मुझे उसके पास रखे पैसों और मोबाइल का लालच आ गया जिसके कारण मैने उसके सिर पर पीछे से ईंट से वार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया जिसके बाद मैंने उसके चेहरे व सिर पर कई बार ईट से वार करके मार डाला। उसकी जेब में रखे मोबाइल फोन और पैसा लेकर मैं अपने घर चला गया। अभियुक्त दीपक द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि कैलाशचन्द्र मुदुली को मेरे भाई मोनू ने शराब पिलाने के बाद ईंट से मारकर हत्या कर दिया था जिसका मोबाइल मैंने अपने भाई से ले लिया और पकड़े जाने से बचने के इरादे से मैने सिम निकालकर अपने फोन में लगा कर इस्तेमाल कर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post