सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोरी ई रिक्शा न मिलने पर भुक्तभोगी ने लगाई गुहार

भेलूपुर थाना अंतर्गत संकुल धारा पोखरा से चंद कदम दूर हौसला बुलंद चोर ने टोटो रिक्शा उड़ा दिया। चोर इतना हौसला बुलंद था कि चौकी से कुछ ही दूरी पर भुक्तभोगी का घर है और घर के सामने ही वो अपना टोटो रिक्शा खड़ा कर लाक करके सोने चला गया। जबकि सामने ही पुलिस द्वारा तीन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। भुक्तभोगी ने बताया कि मेरा नाम दिलीप वर्मा है विगत 26.8.23 को सुबह चार बजे भोर मे  जब मैं बाहर निकला तो मेरा टोटो रिक्शा मौजूद नही था।  


उन्होंने बताया कि टोटो रिक्शा 26 अगस्त को चोरी हुआ और मुकदमा 28 अगस्त को पंजीकृत किया गया। दिलीप वर्मा ने बताया पुलिस के कहे अनुसार कई स्थानों से हम लोगों ने सीसीटीवी फुटेज निकला जो हमारे घर से लेकर महमूरगंज तक टोटो रिक्शा का लोकेशन मिला। जब यह सब फुटेज पुलिस को दिया गया तो उन्होंने यह कहके वापस कर दिया कि आप लोग स्वयं खोजें। हम लोग काफी निराश हो गए हैं। दिलीप वर्मा ने कहा कि हमने कर्जा लेकर टोटो लिया था और ₹7000 हर महीने कर्ज को भरते हैं अब हम कहां से कर्ज भर पाएंगे। उन्होंने मदद करने की गुहार लगाई है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post