सुसुवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल मे रक्षाबंधन पर्व धूम -धाम से मनाया गया. इस अवसर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यो प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय को सर्वाप्रथम बच्चों ने राखी बंधकर इस कार्यक्रम का आरम्भ किया ।कार्यक्रम के प्रथम चरण मे विद्यालय के सुभास चंद्र बोस सदन की अध्यक्षिका वीणा सिंह ने स्वागत भाषण देकर सभी का स्वागत किया.
कार्यक्रम मे विद्यालय के चारों सदनों से बच्चो ने दो वर्गों मे टेबल डेकोरेशन औऱ राखी बनाने मे अपनी प्रतिस्पर्धा दिखाई। कार्यक्रम मे अनुज, तनय, ऋषभ, शुभोजीत ने जहाँ एक ओर रक्षाबंधन पर गीत प्रस्तुत किये वहीं आशी, मायरा, आराध्या, एवं उनके साथियो ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किये.कक्षाओं मे भी बच्चों ने परस्पर राखी बांधकर औऱ मिठाई खिलाकर यह त्यौहार मनाया.कार्यक्रम मे वीणा सिंह, दीक्षा सिँह, सुरभि सिंह एवं एस. अंजनी कि उपस्थिती एवं निर्देशानुसार बच्चों ने एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधा ।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव मे प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति ने बच्चों को तोहफ़े और मिठाई बाँटे.कार्यक्रम का संचालन निधि औऱ आईना बानो द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन समन्वयक असीम घोसाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।