सुरक्षा मानको के पालन के साथ प्रशासन ने दी नौका संचालन की अनुमति

गंगा में नौका संचालन फिर से शुरू हो गया है। जलस्तर घटने के बाद जलपुलिस ने नौका संचालन की अनुमति दे दी है। इस फैसले से नाविकों में खुशी है। वहीं पर्यटक भी इस निर्णय से खुश हैं, क्योंकि उन्हें फिर से गंगा पर नौकायन का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। गंगा के जलस्तर में वृद्धि की वजह से नौका संचालन पर रोक लगा दी गई थी। अगस्त के शुरूआती दिनों में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही थी। इसके बाद जल पुलिस और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नौका संचालन रोक दिया था। इससे काशी भ्रमण व नौकायन के उद्देश्य से वाराणसी आने वाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी। वहीं नाविकों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। 


गंगा का जलस्तर कम होने के बाद प्रशासन ने दोबारा नौका संचालन की अनुमति दे दी है। नाविकों ने बताया कि लगभग दो सप्ताह तक नौका संचालन का काम बंद था। गंगा का जलस्तर कम होने पर नौका संचालन की अनुमति मांगी थी और अब अनुमति मिल गई है। हम सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए गंगा में नावों का संचालन करेंगे। इसके अलावा जो पर्यटक बिना नाव की सैर किए वापस चले जा रहे थे। उनमें भी अब खुशी का माहौल है। नाव संचालन की शर्त सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक है नौका संचालन शुरू करने से पहले जल पुलिस ने नाविकों को सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने कहा कि नाविकों को जागरूक करने और सुरक्षा निर्देशों का पालन कराने के लिए गंगा में पेट्रोलिंग की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post