पुरषोत्तम मास में चल रहे हौज कटोरा स्थित भगवान पुरषोत्तम के दरबार मे भक्तो का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस प्रशासन के सहयोग से श्रदालुओ को दर्शन पूजन कराया गया।
पूरे मन्दिर प्रांगण को फूल पत्तियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया भक्तो ने देर रात तक हाथों में माला ,फूल,मलपुवा का प्रसाद चढ़ा कर जय कार के बीच दर्शन पूजन किया । भारी भीड़ को देखते हुए लाइन लगा कर पुलिस सुरक्षा में दर्शन कराया गया
देर रात तक मन्दिर में भण्डारे का आयोजन किया गया मन्दिर के पुजारी महन्त शंकर दीक्षित व पुजारी अमिताभ दीक्षित ने दर्शन पूजन का महत्व व विधान बताया ।
Tags
Trending