उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, यूपीसीए की एपेक्स कमेटी की बैठक मंगलवार को नोएडा स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में तय हुआ कि अगस्त के अंतिम हफ्ते में उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग होगी। यह जानकारी एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने दी।
छह टीमों के बीच होंगे मुकाबले
बैठक में तय किया गया कि यूपी क्रिकेट लीग को भव्य रुप दिया जाना चाहिए। इसके लिए लीग के मुकाबले डे नाईट खेले जाएंगे। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को खरीदेगी इसके बाद उनके बीच मुकाबले होंगे। विजेता और उपविजेता टीम के लिए ट्रॉफी होगी।हर मैच में मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा फाइनल मुकाबले के दिन मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब भी खिलाड़ियों को दिया जाएगा। कानपुर शहर से दो फ्रेंचाइजी के आने की संभावना जताई गई है।
तीन कैटेगरी में बांटे जाएंगे यूपी के खिलाड़ी
इस लीग में खिलाड़ियों का चयन तीन कैटेगरी के हिसाब से किया जाएगा। ए कैटेगरी में रणजी खिलाड़ी, आईपीएल खिलाड़ी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। बी कैटेगिरी में ए श्रेणी के मैच खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं, सी कैटेगरी में नए खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।