देव गुरु बृहस्पति भगवान की सजी फल श्रृंगार की दिव्य झांकी

श्रावण माह के अंतर्गत परंपरा अनुसार गुरुवार को बाबा गुरु बृहस्पति भागवान के भव्य फल श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया उसके पश्चात प्रभु को नूतन वस्त्र धारण कराते हुए विभिन्न आभूषणों सहित सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद उन्हें भोग अर्पित करते हुए भव्य आरती की गई। 


इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को विभिन्न फूल पत्तियों और फलों से सजाया गया जो कि बेहद ही आकर्षक रहे। भोर से ही भक्तो के पहुँचने का क्रम प्रारम्भ हो गया सभी भक्तो ने प्रभु को विशेष रूप से पीले पुष्प, मिष्ठान, वस्त्र अर्पित कर जीवन मंगल की कामना की। सभी भक्त बाबा की मनोरम झाकी का दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए।


मन्दिर के पुजारी अजय गिरी एवं सन्तोष गिरी ने बताया कि पवित्र महीना श्रावण मास में बाबा का पूजन अर्चन गुरुवार को करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है भगवान प्रसन्न होते है परिवार में तरक्की होती है सभी कष्ट दूर होते है आगे भी श्रावण मास भर तरह तरह के श्रृंगार व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे भक्त उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post