समाज सेवा सोसाइटी का वार्षिकोत्सव मनाया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. एस चिनप्पा व विशिष्ट अतिथि डीसीपी जोन काशी आर एस गौतम ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं दिव्यांगजन व गरीब महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण किया। मुख्य अतिथि ने समाज सेवा सोसाइटी द्वारा पिछले एक वर्ष में नगर में किए गए जिम्मेदारी पूर्ण कार्यों की सराहना की। वाराणसी नगर में आगामी होने वाले त्योहारों एवं अन्य धार्मिक आयोजनों में इसी प्रकार से निरंतर सहयोग की अपेक्षा की।
समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष इंद्र कुमार मौर्य व उपाध्यक्ष सतीशचंद्र गुप्ता एवं सचिव संजू श्रीवास्तव ने गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। मुख्य अतिथि की ओर से दिव्यांग रिक्शा व गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यगण संदीप दास गुप्ता, राहुल केशरी उपसचिव, संतोष मिश्र, कृष्णानंद मौर्य, यशस्वी अग्रवाल, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुपम दुबे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष दुबे ने किया।