काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में पिछले कई दिनों से बीएचयू के प्रोफेसर के ऊपर मारपीट सहित अन्य संगीन वारदात हो रही है। जिसको लेकर बीएचयू कैंपस के प्रोफेसर में भय व्याप्त हो गया है। बता दे की बीएचयू में सुरक्षा के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, परंतु जब सुरक्षा की बात आती है तो बीएचयू के सुरक्षाकर्मी कही दूर-दूर तक दिखाई नहीं देते। इसी क्रम में आज बीएचयू वाणिज्य संकाय के छात्र मुख्य आरक्षाधिकारी के पास पहुंचे और अपना ज्ञापन सौपा ।
छात्रों ने कहा कि वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रोफेसर गुलाब चंद्र जायसवाल के ऊपर सुबह बिरला छात्रावास के पीछे जानलेवा हमला किया गया विगत कुछ दिनों पहले एक और प्राध्यापक के ऊपर हमला किया गया था विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह की घटना होती रहती है और अराजक तत्वों का विश्वविद्यालय के अंदर निरंतर आना-जाना लगा रहता है जिसके कारण विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र एवं छात्राओं के अंदर भय का माहौल है। छात्रों ने कहा कि ऐसे अपराधी तत्वों को चिन्हित किया जाए और कानूनी कार्रवाई किया जाए तथा विश्वविद्यालय परिसर को भय मुक्त किया जाए। ज्ञापन मुख्य आरक्छाधिकारी प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह को छात्रों ने सौंपा।