हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का तीन दिवसीय महामहोत्सव का बुधवार को भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ। प्रातः 7:00 बजे अन्नपूर्णा नगर कालोनी से भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री लड्डू गोपाल की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। सोसाइटी एवं अन्य भक्तगण वैष्णव परिधान में हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन करते हुए नाचते-झूमते बैण्ड बाजे के साथ चल रहे थे।
शंखनाद तथा डमरू सेवा दल के साथ स्कूली बच्चे भी शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के सामाजिक व धार्मिक संदेश पट्टीयाँ लेकर उत्साह के साथ चल रहे थे । देश की शान अपना तिरंगे के साथ ही आदित्य L1 मिशन की सफलता की कामना के साथ भक्त जनों की टोली हरे कृष्ण महामंत्र कर रही थीं !!शोभायात्रा के मार्ग में पड़ने वाले समस्त छोटे-बड़े मंदिरों पर रूक कर शंखनाद तथा डमरू वादन के साथ उद्घोष किया जा रहा था।
शोभायात्रा के अन्त में माहेश्वरी भवन के पास आरती के बादश्री राधा गोविन्द देव जी, श्रीजगन्नाथ देव, श्री वलदेव जी एवं सुभद्रा महारानी के श्री विग्रहों को 3 दिन के लिए माहेश्वरी भवन महमूरगंज में स्थापित कर दिया गया। शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री कृष्ण राधा के स्वरूप में मौजूद बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति सभी के आकर्षण का केंद्र रही इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।