नगर निगम वाराणसी द्वारा आदमपुर जोन में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस जन चौपाल में महापौर अशोक तिवारी स्वयं मौजूद रहे उनके साथ अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे। जन चौपाल के दौरान गृह कर, नामांतरण, सीवर, सड़क, पेयजल से संबंधित समस्याएं आई । इन समस्याओं को सुनते हुए कई का त्वरित निस्तारण किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इनके जल्द निस्तारण का निर्देश दिया गया।
महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि हर जोन में जन चौपाल लगाई जा रही है उसी क्रम में आदमपुर जोन में जन चौपाल लगाई गई। उन्होंने कहा कि पार्षदों और आम जनता की शिकायत आ रही थी हर जोन में जीआईएस सर्वे में भी पानी सीवर की समस्या सामने आ रही थी। उसके परिपेक्ष में हम और नगर आयुक्त सहित पूरी टीम प्रत्येक दिन प्रत्येक जोन पर बैठ रहे हैं। जनता की जो भी समस्या है तत्काल निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। विशेष कर GIS सर्वे के संबंध में जो भ्रांति है उसको भी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चैनल के माध्यम से अपील की कि नगर निगम से संबंधित यदि कोई भी समस्या आ रही है तो संबंधित पार्षद जोन अधिकारी, जलकल के अधिकारी को तुरंत सूचित करें। यदि कार्यवाही नहीं हो रही है तो प्रत्येक दिन में नगर निगम में बैठता हूं इसकी सूचना दें समस्याओं का समुचित समाधान किया जाएगा इसका मैं विश्वास दिलाता हूं।