मॉरीशस देश के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। अपनी पत्नी के साथ पहुंचे प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत डमरू वादन से किया गया। प्रधानमंत्री जब मंदिर परिसर पहुंचे तब बटुकों और शास्त्रियों ने स्वस्ति वाचन कर उनका अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया । इसके बाद प्रधानमंत्री गर्भ गृह पहुंचे जहां मंदिर के अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में पूजा शुरू हुई। प्रधानमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री जब गर्भ गृह से बाहर निकले तब मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा मंदिर के ट्रस्टी बृजभूषण ओझा ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला दुपट्टा प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस दौरान मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा मंदिर के एसडीम शंभू शरण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे