सनातन धर्म शाश्वत और चिरन्तन है लिहाजा यह कभी खत्म नहीं हो सकता है,ये बयान राजस्थान के राज्यपाल ने वाराणसी में दिया । दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि सनातन धर्म के खिलाफ जो लोग अपने फायदे के लिए गलत बयान बाजी कर रहे हैं मैं उनकी निंदा करता हूं ।
वही महाराष्ट्र में शिवसेना के कद्दावर नेता उद्धव ठाकरे की ओर से दिए गए बयान को लेकर बताया कि वह अपने कद के अनुसार बयान बाजी नहीं कर रहे हैं क्यो की उनके जैसे नेता को ऐसी बाते शोभा नही देती। बताते चले की राजस्थान के राज्यपाल के दो दिवसीय दौरे पर सर्किट हाउस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। राजस्थान के महामहिम काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे और दौरे के दूसरे दिन जौनपुर के टीडी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस राजस्थान लौट जाएंगे।