कचहरी के अधिवक्ता सोमवार को हड़ताल पर रहे। न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही डीएम पोर्टिको के नीचे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।अधिवक्ताओं ने कहा कि यूपी बार काउंसिल का आगे जो भी निर्णय होगा, उसके अनुरूप अधिवक्ता समाज एकजुटता के साथ काम करेगा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने सोमवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था। मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल आगे बढ़ा दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से सर्किट हाउस तक जुलूस निकाल कर पुलिस और प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना की जितनी ही निंदा की जाए वह कम है। अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।