काशी पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से की बातचीत

एक देश एक चुनाव के लिए गठित हुई कमेटी का स्वागत गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया है। दरअसल दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत काशी निजी यात्रा पर आए थे। उन्होंने विधि विधान से काशी विश्वनाथ धाम बाबा काल भैरव और संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि एक देश एक चुनाव से देश का जो पैसा फिजूल में और जो समय की बर्बादी होती थी। 


उस देश का विकास रुकता है इससे देश के विकास को गति मिलेगी वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र की ओर से सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ अपना वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए ऐसा बयान देते है जिसकी हम घोर निंदा करते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post