ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति जागरूकता को लेकर बीएचयू में हुआ कार्यक्रम

गुलिस्तान एकता किन्नर सेवा ट्रस्ट द्वारा आईएमएस बीएचयू के एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ. रोयाना सिंह के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति जागरूकता को लेकर था। वाराणसी के ट्रांसजेंडर समुदाय की अध्यक्ष सलमान चौधरी ने समुदाय के सदस्यों के साथ ट्रांसजेंडर होने की अपनी यात्रा को साझा किया। इस कार्यक्रम मे एसएसपी वाराणसी, ममता रानी भी उपस्थित थीं, जहां उन्होंने अपने विचार साझा किए कि हम सभी उन्हें उनके जीवन में आगे बढ़ने में कैसे मदद कर सकते हैं। 


उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसजेंडर के साथ भेदभाव न करें बल्कि उन्हें दूसरों के समान ही सम्मान दें। ट्रांसपर्सन होना कोई विकल्प नहीं है लेकिन ट्रांसफ़ोबिक होना एक विकल्प है। ये आनुवांशिक आधारित अध्ययन व्यक्तियों और परिवारों को वास्तविक कारण जानने और उचित उपचार, दवाओं के साथ आगे बढ़ने और स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करते हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें हर उस मंच पर अवसर दें जहां शिक्षा पहली प्राथमिकता हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post