शोभायात्रा निकाल कर भगवान श्री गणेश का धूम धाम से किया गया विसर्जन

मानसरोवर स्थित श्री रामतारक आंध्र आश्रम में 19 सितंबर से 38वां श्री गणेश नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। इस वर्ष की पूजा-पाठ में दक्षिण भारतीय पद्धति का पालन किया गया। प्रातः गणेश जी की पूजा के पश्चात कलश उद्वासना की गई और अनंत चतुर्दशी की शाम 5:00 बजे भव्य रथ में गणेश जी की प्रतिमा का शोभायात्रा के साथ गणपति जी का विसर्जन किया गया। 

आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। शोभायात्रा में भक्तों ने भगवान की पूजा-आरती की और फूलों का वर्षा की। 

इस अवसर पर वी वी सीताराम, तुलसी गजानन जोशी, आशीष टंडन, वीवीएसपी गणेश, मनोज जोशी, अनुपम भट्टाचार्य, अभिषेक जायसवाल, विश्वनाथ रघुवीर एवम अन्य भक्तगण शमिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post