जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर शहर भर में हुए विविध आयोजन नातिया कलाम पेश करने वाले अंजुमन हुए सम्मानित

जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर देर रात तक नगर में अंजुमनों ने कलाम व नात पढा विजयी प्रतिभागियों को जगह जगह शील्ड प्रदान किया गया।


दालमंडी मे अंजुमन खुदामूल मुस्लिमीन के डायस पर सभी अंजुमन ने अपना नात कलाम पेश किया। डायस पर प्रमुख रूप से फरमान इलाही, एडवोकेट शादाब अहमद आदि शामिल रहे। इस मौके पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया । इसी दौरान नतिया कलाम सुनने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 


इसी क्रम में बेनिया बाग स्थित अंजुमन फरौगुल इस्लाम हड़हा में भी जश्न ईद मिलादुन्नवी पर्व सम्पन्न हुआ अंजुमनों ने पहुँच कर नात व कलाम पढा जहा उन्हें पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर बख्तेयार भाई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे नगर के पूरे मुस्लिम बाहुल् इलाको को आकर्षक झालरों से सजाया गया जहाँ देर रात तक लोग नात कलाम पढ़ते नजर आए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post