विधानसभा की पंचायतीराज उपसमिति के सभापति पत्रकारों से हुए रूबरू

मंडल के सभी जनपदों में वर्ष 2011-12 के दौरान जिला पंचायत के कार्यों की जांच होगी। विधानसभा की पंचायतीराज मामलों की उपसमिति' के सभापति विपिन कुमार वर्मा डेविड ने इस संबंध में मंडल के सभी सीडीओ को आदेश दिया। उन्होंने माहभर में जांच रिपोर्ट तलब की है। सभापति ने बताया कि वर्ष 2011- 12 के दौरान चुनाव नहीं होने से जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए गए थे। इस दौरान हुए काम में हीलाहवाली व घालमेल की काफी शिकायतें मिलीं। उनके आधार पर जांच का निर्णय लिया गया है। सभापति सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। 


एटा के विधायक डेविड की अगुवाई में विधायक रामअचल राजभर, मुकेश चौधरी, पीयूष राम निषाद, अमित सिंह चौहान की पांच सदस्यीय समिति शनिवार की रात वाराणसी पहुंची थी। समिति ने रविवार व सोमवार को वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के जिला पंचायत व पंचायतीराज विभाग के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की। सभापति ने वाराणसी में पंचायती राज विभाग के कंट्रोल रूम की सराहना करते हुए सभी जिलों में लागू करने का निर्देश दिया। कहा कि इससे निगरानी व्यवस्था सुधरेगी। गांवों में सफाई व विकास के संबंध में लोगों का फीडबैक भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कंट्रोल रूम बनाने का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post