काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में हर दिन एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखने को मिल रही हैं। मंगलवार को कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने भी इस महोत्सव में सुमधुर प्रस्तुति दी। उन्होंने जैसे प्रसिद्ध गजल 'अगर हम कहें और वो मुस्कुरा दें' गाना शुरू किया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सुदर्शन फकीर द्वारा रचित जगजीत सिंह की गजल को गुनगुनाते हुए नजर आये. मंडलायुक्त प्रशासनिक नहीं, बल्कि एक अलग ही अंदाज में दिखे. इस दौरान सभा में मौजूद लोग वाह-वाह कर उठे. आयोजक समिति द्वारा मंडलायुक्त को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सर्टिफिकेट भी दिया गया. उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित कर सभी को आगे भविष्य के लिए शुभकामनायें दी ।
Tags
Trending