काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित भोजपुरी अध्ययन केंद्र स्थित राहुल सभागार में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोजपुरी अध्ययन केंद्र में मानस पत्रिका के प्रथम स्थापनोत्सव परिचर्चा सह बहुभाषी काव्यपाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व कुलगीत के साथ हुआ छात्रों ने काव्य का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. विजय नाथ मिश्र विभागाध्यक्ष न्यूरोलाजी विभाग ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर देवेंद्र मिश्र भौतिकी विभाग, डॉ प्रभात मिश्रा हिंदी विभाग, डॉ० सपना भूषण एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी विभाग बसंत कन्या महाविद्यालय, डॉ राजेश सरकार हिंदी विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक मानस' पत्रिका के संपादक आर्यपुत्र दीपक थे।
Tags
Trending