नासीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाकर लोगों से एकत्र की चुटकी भर चावल व मिट्टी

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाकार घर-घर से चावल और माटी एकत्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 33 करौंदी के पार्षद श्याम भूषण शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश यह अभियान पूरे देश में शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य नई दिल्ली में एक अमृत पार्क बन रहा है, जिसके निमित्त हर घर से एक चुटकी चावल और एक चुटकी माटी एकत्र किया जा रहा है ताकि वहां जो निर्माण होगा उसमें प्रत्येक देशवासियों का योगदान रहे। उन्होंने आगे बताया कि यह हमारे यहां सेक्टर का कार्यक्रम है। चार बूथ का यही चार बूथो यानी 4 हजार लोगों का कार्यक्रम है, बाकी तो ये कार्यक्रम हर गली मोहल्लों में हर जगह हो रहा है।


आज आखिरी दिन भी है इस कार्यक्रम का, इस अवसर पर आज वार्ड में एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ साथ आस पास के पार्षद और प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नारी शक्ति ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। इसी कड़ी में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि देश के लिए शहीद हुए बलिदान हुए जवानों का जो दिल्ली में शाहिद उद्यान और शहीद पार्क में जो लोगों को प्रेरित करने के लिए स्मारक बनवाया जा रहा है देश की सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक परिवार से एक चुटकी चावल और एक चुटकी माटी एकत्रित करके उसे पुनीत कार्य में लिया जाए जिससे उनका भी अंश उसमें समाहित हो। 


इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लिए घर-घर जा रहे हैं और लोगों से एक चुटकी चावल और एक चुटकी माटी ले रहे हैं आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि आज यह कार्यक्रम नसीरपुर में किया गया जो पहले गांव था अब यह नगर निगम में आ गया है। कार्यक्रम में एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, वार्ड नंबर 39 के पार्षद सुरेश कुमार पटेल और कंदवा के पार्षद के साथ साथ,कमलेश पाल महेंद्र पटेल, अनिल सिंह, सतेंद्र आदि सैकड़ों लोगो ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post