वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कृषि फार्म में स्थापित बाबा कर्मनवीर का वार्षिक श्रृंगार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम दिन अखंड संकीर्ण और दूसरे दिन प्रसाद वितरण और भक्ति में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्षद गुड्डू पटेल ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है यह मंदिर भु स्थापना से पूर्व भी था। यहां पर लगभग 25 गांव के लोग दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं यह बहुत ही सिद्ध पीठ है इन्हीं बाबा के नाम से हमारे क्षेत्र का नाम कर्मनवीर पड़ा।
यहां पर आज संगीत में कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महिलाओं सहित अन्य गायको ने अपने भजनों से वातावरण को भक्ति में कर दिया। यहां पर पहुंचने वाले भक्त को प्रसाद का वितरण किया गया। सभी ने हर हर महादेव कर्मनवीर बाबा की जयकार लगाया। सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष दर्शन करने पहुंचे थे।
मंदिर के पुजारी गोरख बाबा ने बताया कि यहां पर हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ बाबा का श्रृंगार के साथ भजन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होता है जहां पर विभिन्न गांव से लोग बाबा के दर्शन पूजन और प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सिद्ध पीठ है यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से मुरादे मांगता है उसकी मुरादे अवश्य पूर्ण होता है।
Tags
Trending