डेंगू मलेरिया वायरल फीवर जैसे गम्भीर बीमारियों के बढ़ते प्रकोप से अस्पतालों में बड़ रही मरीजों की संख्या, सीएमओ ने बचाव को लेकर दिए सुझाव

नगर में बढ़ते डेंगू मलेरिया वायरल फीवर जैसे गम्भीर बीमारी सहित कई तरह के बीमारियों के बढ़ते हुए प्रकोप से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी भी गम्भीर है। उन्होंने अस्पतालों में सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करा दी है उन्होंने बताया कि इससे घबराने की जरूरत नही है। 


उन्होंने इसके लक्षण को भी बताया और कैसे बचा जा सकता है इसके भी सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि घरों में गन्दा पानी न जमने दे। कूलर व गड्ढों को सफाई कर के रखे। कोई भी समस्या होने पर तत्काल डॉक्टरों से सलाह ले, शहर के सभी अस्पतालों को एलर्ट कर दिया गया है कही भी कमी पाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post