वाराणसी नाइट मार्केट में महिला रेस्टोरेंट संचालिका से हुई मारपीट, फूड प्लाजा में हुई तोड़फोड़

वाराणसी नाइट मार्केट में महिला रेस्टोरेंट संचालिका के फूड प्लाजा में तोड़फोड़ और मारपीट की गई। वहीं जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने सिगरा थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने शिकायत को रोडवेज चौकी पर ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पूछताछ की, लेकिन इसके आगे कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता रितू राय ने बताया कि नाइट मार्केट में 77 नंबर पीलर के पास मेरी दुकान है। नाइट मार्केट में ही दूसरी दुकानदार की ओर से कुछ गुंडो को भेजकर दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट की गई। इसके पूर्व पांच तारीख को उनके भाई ने उनकी दुकान के चार चक्कर लगाए। 


वहीं मेरे साथ गालीगलौज की और गंदे इशारे किए। बताया कि इसकी शिकायत सिगरा थाने में की थी। शिकायत को रोडवेज चौकी में ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित को भी बुलाया था। उससे पूछताछ की गई तो उसने ऐसा करना स्वीकार किया। बताया कि जब मैं घर जाती हूं तो मेरी कार का पीछा किया गया। आरोप लगाया कि मेरी दुकान सबसे अच्छी चलती है, उन लोगों की दुकान कम चलती है। इसको लेकर वैमनस्यता है। इसी वजह से मुझे पिछले पांच-छह माह से इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post