काशी के सुप्रतिष्ठत कवि नाट्य शिल्पी कीर्तिशेष घनश्याम गुप्त की काव्य रचना बनारस नामा का विमोचन कन्हैया लाल स्मृति भवन रथयात्रा में किया गया। इस दौरान दीप प्रज्वलन व घनश्याम गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर लोकार्पण एवं परिचर्चा आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि डॉ० चन्द्र भाल सुकुमार पूर्व न्यायाधीश विशिष्ट अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्या, डॉ० मुक्ता एवं डॉ0 श्रद्धानंद ने बनारस नामा नामक पुस्तक का विमोचन किया। उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान गणमान्य लोगों सहित पत्रकारो का सम्मान किया गया। जिसमे के. टीवी के संवाददाता अन्नु श्रीवास्तव का सम्मान हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अत्रि भारद्वाज, ओम धीरज, उमंग गुप्ता, मयंक गुप्ता, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग थे।