पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बीएचयू में पत्रकारों पर बाउंसर द्वारा हुए हमले का किया विरोध, बीएचयू अस्पताल पहुँचकर ली जानकारी

21 सितंबर 2023 को पत्रकार ओमकार नाथ तथा 25 सितंबर को पत्रकार प्रहलाद पांडे पर बीएचयू के बाउंसरों द्वारा किए गए अपराधिक हमले के मामलों में वाराणसी पुलिस द्वारा की गई अत्यंत ही सतही कार्यवाही के विरोध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर बीएचयू इमरजेंसी वार्ड के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बीएचयू द्वारा बाउंसरों को रख कर उनके माध्यम से मरीजों एवं उनके परिजनों पर अनवरत दुर्व्यवहार किया जा रहा है और पुलिस इन मामलों में नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने की जगह मूक दर्शक बनी हुई है, उससे यह पूरी तरह स्पष्ट है कि इन लोगों को स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूर्ण संरक्षण है। 

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे 2 दिन के प्रवास में बीएचयू के अलावा वाराणसी के अन्य सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही कुछ प्राइवेट अस्पतालों का भी अपने स्तर से निरीक्षण करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post