शिवदासपुर लहरतारा स्थित हंस होंडा शोरूम में होंडा एलीवेट कार की लांचिंग की गई। इस दौरान हंस हौंडा के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार की भव्य लॉन्चिंग हुई।
सदस्य ने दीप प्रज्वलन किया इसके बाद रिबन काटकर कार की लॉन्च की गई। इस दौरान दीपक पांडेय हंस होंडा के सेल्स मैनेजर ने बताया कि नई होंडा एलीवेट की लांचिंग की जा रही है।
हमने एलीवेट के माध्यम से अपनी एसयूवी की रेंज की को मार्केट में उतारा है जो भी एसयूवी प्रेमी है उनको यह गाड़ी बेहद पसंद आएगी इस गाड़ी में एडवांस फीचर है सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है।