नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने मंगलवार सुबह वाराणसी सहित पांच शहरों में जबरदस्त छापेमारी की है। एनआईए टीम ने आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में 8 जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया है। इसमें से सबसे बड़ा एक्शन वाराणसी में हुआ। यहां बीएचयू के छात्र संगठन भगत सिंह स्टूडेंट्स (बीसीएम) मोर्चा की ऑफिस में छापा मारा गया है। मंगलवार को टीम महामानपुरी कॉलोनी स्थित संगठन के कार्यालय पहुंची और छापेमारी करते हुए दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की। एनआईए की टीम को देखते हुए कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सभी बाहर निकलने लगे। टीम ने कॉलोनी और संगठन कार्यकर्ताओं के घर को सील कर दिया। छात्र संगठन से उनके फोन भी एनआईए ने जब्त कर लिया है।
एनआईए ने छात्र संगठन के ऑफिस को कब्जे में ले लिया है और दस्तावेज खंगाल रही है। एनआईए के साथ पुलिस और अन्य अधिकारी कैंपस में मौजूद हैं। ऑफिस पुलिस की छावनी में बदल दिया है। सूत्रों के मुताबिक, नक्सल गतिविधियों से जुड़े एक मामले में यह छापेमारी की है। एनआईए को नक्सल एक्टिविटी में छात्र मोर्चा की संलिप्तता का इनपुट मिला था। इसके बाद टीम के सदस्यों ने वाराणसी में संगठन की सक्रियता, सदस्यों की गतिविधियां जानी। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जिस मकान में पूछताछ चल रही है उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है।