जन्माष्टमी पर्व की नगर में धूम है। वाराणसी में खिलौनों की लगने वाले बाजार बांसफाटक पर सैकड़ो दुकाने सज गई है। जहाँ भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए पूरे क्षेत्र में भगवान के वस्त्र, मुकुट, पालना, खिलौना झावा, बुरादा आदि जगमग झालर, बत्ती देखते ही बन रहा है। खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। महिला, पुरुष सहित बच्चे भी खरीदारी में मशगूल है। खरीददार महिला चेतना ने बताया कि चंद्रयान 3 की सफलता को देखते हुए हुए इस बार काफी खुशी है।
बहुत ही उत्साह से हम लोग सजावट करके खुशी खुशी इस पर्व को मनाएंगे। दुकानों पर काफी भीड़ उमड़ रही है। 6 तारीख व 7 तारीख को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसी कड़ी मे लंका क्षेत्र में लड्डू गोपाल की वस्त्र और उनके श्रृंगार की दुकानें सज गई हैं। श्रद्धालु ठाकुरजी के लिए सामान की खरीदारी करने मे लगे है। इस बार पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार काशी वासी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कृष्ण जन्माष्टमी पर गली, मोहल्लों के अलावा मंदिरों में भी झांकियां सजाने की तैयारी चल रही है। इस बार मंदिरों को रंगीन झालरो से सजाया जाएगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है, वहीं दुकानदारों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
Tags
Trending