प्रवेश पत्र न मिलने से नाराज बीएचयू विज्ञान संस्थान के छात्रों ने किया विरोध

काफी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विज्ञान संस्थान के छात्रों में आज संस्थान का मुख्य द्वार बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया। विरोध के दौरान सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों का कहना है कि हम लोगों का अटेंडेंस 70% होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाता है यह विश्वविद्यालय का नियम है। परंतु इस बार सैकड़ो बच्चों का अटेंडेंस 70% से कम होने के कारण उनका एडमिट कार्ड के लिए दौड़ाया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय में अनेको प्रकार का रोग फैला हुआ था जो छोटी-मोटी दवाई से ठीक तो हो जा रहा था परंतु हम लोग क्लास करने में असमर्थ थे। जिसमें मुख्य रूप से डेंगू मलेरिया और आई फ्लू फैला हुआ था। 


हम लोगों की कल से परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी परंतु हम लोगों को एडमिट कार्ड के लिए तीन-चार दिनों से दौड़ाया जा रहा है। हम सभी छात्र-छात्राओं ने एडमिट कार्ड को लेकर मौखिक और लिखित रूप से शिकायत भी किया अभी तक इसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल सका। एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण हम लोग परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। छात्रों ने मांग किया कि हम लोगों को अविलंब एडमिट कार्ड दे दिया जाए ताकि हम लोग सुचारू रूप से परीक्षा दे सके। छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक हम लोगों को एडमिट कार्ड नहीं मिल जाता तब तक हम लोग विभाग का मुख्य गेट बंद कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post