काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का भव्य हरियाली श्रृंगार हुआ। इस अवसर पर पूरे मन्दिर प्रांगण समेत बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गयी। इस श्रृंगार के दौरान रुद्राक्ष की माला और नरमुंडों की माला से बाबा को महाकाल रूप मे सजाया गया जो हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहा।
इस दौरान जय जय कार के उद्घोष के साथ देर रात तक भक्तो ने मत्था टेका नामचीन कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई। मन्दिर के महन्त राजेश मिश्रा व बबलू मिश्रा ने पूजन सम्पन्न कराया।